नगर निगम ने विशेष अभियान चलाकर प्रचार सामग्री हटाई, ऐतिहासिक दरवाजों पर पोस्टर लगाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
25 फरवरी, भरतपुर। नगर निगम द्वारा रविवार के दिन विशेष अभियान चलाकर ऐतिहासिक दरवाजों, दीवारों, विद्युत पोल पर प्रचार सामग्री हटाने की कार्य जारी रहा। निगम दस्ते ने सारस चौराहे से लेकर बिजलीघर चौराहे, सूरजपोल कुम्हेर गेट आदि स्थानों पर पोस्टर, पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री को हटाया गया। जेटिंग मशीन द्वारा दरवाजे व सरकुलर रोड़ पर डिवाइडर को पानी से साफ किया। निगम दस्ते ने इससे पूर्व भी कई बार यह कार्यवाही की है, समझाइस कर प्रचार सामग्री न लगाने के लिए संबंधित संस्थाओं को अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी पोस्टर चिपकाने या विद्युत पोलों पर प्रचार सामग्री लगाना बंद नहीं हुआ है।
नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने बताया कि मुख्य सफाई निरीक्षक एवं प्रचार सामग्री हटाने वाले दस्ते को निर्देश दिये हैं कि जो लोग ऐतिहासिक दरवाजों व दीवारों पर मनमानी तरीके से प्रचार सामग्री लगाकर खराब कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर पेलेन्टी वसूलते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करे, ताकि संबंधित विभागों व सक्षम स्तर पर अनुमति लेने की औपचारिकता पूर्ण कर उन संस्थाओं के खिलाफ सीज करने जैसी कार्यवाही की जा सके।
आयुक्त ने बताया कि पोस्टर, बैनर, पम्पलेट आदि को हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जो लोग या संस्था समझाइस के बाद भी नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।
प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही में मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम, विजयपाल सिंह, सफाई निरीक्षक नरेन्द्र वघेल, विशाल पठानियां, महेश पठानियां आदि शामिल थे।