सतगुरु का सानिध्य ही मुक्ति का मार्ग: संत श्यामलाल

Support us By Sharing

सतगुरु का सानिध्य ही मुक्ति का मार्ग: संत श्यामलाल

भीलवाड़ा, मूलचंद पेसवानी। प्रेमप्रकाशी संत श्यामलाल ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में शुद्ध अंतकरण से सतगुरु का सानिध्य ही मुक्ति का एकमात्र मार्ग है।

समाजसेवी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि संत श्यामलाल कोटा से अपनी संत मण्डली के साथ प्रस्थान कर रविवार को यहाँ पहुंचे। संत मण्डली का यहाँ पहुंचने पर हीरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, राजकुमार गुरनानी, किशोर गुरनानी, सुभाष गुरनानी, संजय गुरनानी व नवीन गुरनानी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने माल्यर्पण व पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत किया। बाद में संतश्री ने स्थानीय स्मृति वन के सामने स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम के निर्माण कार्यों का अवलोकन कर प्रसन्नता जताई एवं शेवाधारों का उत्साह बढ़ाया।
सायंकाल में संतश्री ने स्थानीय कुमुद विहार तृतीय फैज में संत समागम में अपने प्रवचनों में भक्तों से धर्म के मार्ग पर चलकर अपना जीवन सार्थक करने का संकल्प करवाया। उन्होंने स्वामी टेऊँराम जी महाराज को समर्पित विभिन्न भजन सुनाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।
उन्होंने अपने प्रवचन में गुरनानी परिवार की माता कौशल्यादेवी को उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनकी नवम पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान संत झामनदास व बाल संत गुलशन ने भी सुंदर भजन सुनाए।
बाद में संत श्री के सानिध्य में फूलों के साथ फागोत्सव मनाया गया।
इस दौरान इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर की पारी माता, वीरूमल पुरसानी, निर्मल चेलानी, हरिकिशन टहिल्यानी, मोहन लुधानी, कन्हैयालाल रामवानी, अशोक थधानी, फतनदास लालवानी, वर्षा रामचंदानी, ज्योति थधानी, आसनदास लिमानी, चेलाराम लखूजा, हरीश भोजवानी, गोपालदास गुरनानी, वासुदेव पमनानी, भगवान मेठानी, किशोर पारदासानी, मोहनदास गुरनानी, अम्बा लाल नानकानी, देव भोजवानी, किशोर लखवानी, दया लालवानी, हरीश मानवानी, राधा चंदानी, जितेंद्र मोटवानी, पुरुषोत्तम परियानी, निर्मल आहूजा, लीलाराम सबनानी, ज्योति गुरनानी, जितेंद्र रंगलानी, लक्ष्मणदास सबनानी, राजकुमार दरयानी व संतोष झाझानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *