उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने पर वनरक्षकों का पीएफए ने किया सम्मान

Support us By Sharing

उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने पर वनरक्षकों का पीएफए ने किया सम्मान

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पीपल फॉर एनिमल्स संस्था द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षणरत वनरक्षकों को आज हरनी की पहाड़ी का भ्रमण कराते हुए वनों की कटाई रोकने, पोधारोपण करने, वन्य जीवों के शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने, पोधों की ब्रीडिंग एवं शिफ्टिंग, खाद बीज एवं पौधों की कटाई कर नए पौधों तैयार करने संबंधी बारीकी से जानकारियां दी। पीएफए प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने बताया कि प्रशिक्षु वनरक्षक समता जाट, श्यामू कुमारी जाट, निधि शर्मा, प्रेम कुमारी धाकड़, रूपा धोबी, संगीता रतावा, कंचन कुमारी जाट, विमला बिश्नोई, हंसा तेली, सावित्री कुमारी तेली, सरिता धाकड़, रानी कंवर चौहान को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएफए की ओर से जाजू ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरनी नर्सरी प्रभारी कांता कंवर ने भी विचार रखे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *