शाहपुरा कलेक्ट्रेट में सौंदर्यकरण व सोलर पैनल का कार्य होगा


शाहपुरा कलेक्ट्रेट में सौंदर्यकरण व सोलर पैनल का कार्य होगा

शाहपुरा, पेसवानी। जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय CSR की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के सौंदर्यकरण एवं सोलर पैनल स्थापित करने के लिए उधमियों में सहमति बनी। साथ ही शाहपुरा जिले के चार गांवों कल्याणपुरा, कोठियाँ, खेड़ा पालोला, अर्निया चौहान के बच्चों को कौशल विकास हेतु हुरडा के कौशल विकास केंद्र, जो की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्थापित है, से प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देश दिए। श्री शेखावत ने बताया कि जिले में औद्योगिक विकास हेतु उचित प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा, आगुँचा के लोकेशन हेड किशोर लाल, जिंक के CSR प्रतिनिधि श्री अभय गौतम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विमल कंवर, जिला उद्योग अधिकारी चरण दास बैरवा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  शमशान नही तो वोट नही, अतिक्रमण हटने पर ही ग्रामीणों ने मतदान करने का लिया फैसला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now