मोबाइल की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, दुकान से करीब 9.50 लाख रूपये के मोबाइल व पार्ट्स चोरी, डीवीआर भी ले गये चोर
कामां। कस्बा के बस स्टेण्ड स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर की दुकान से बीति रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुये शटर को तोडकर दुकान से करीब 9.50 लाख रूपये के मोबाइल व फोल्डर सहित गल्ले से नगदी चोरी कर ले गये। जिसकी सूचना पर कामां सीओ देशराज कुलदीप मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के बस स्टेण्ड स्थित राहुल मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से बीती रात्रि को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुराग छुपाने के उद्देश्य से दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डीवीआर को भी साथ मंे चोरी कर ले गये। राहुल मोबाइल रिपेयरिंग के मालिक टायरा निवासी मुस्ताक पुत्र अहमद मेव ने बताया कि बीती रात्रि को करीब 8 बजे दुकान को बंद करके घर गया था। सुबह करीब 5 बजे आस-पडौस के लोगो ने सूचना दी कि दुकान की शटर टूटी पडी है। जिस पर मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान की शटर को अज्ञात चोरों ने सब्बल आदि लगाकर दुकान में प्रवेश कर गये। दुकान से करीब 700 मोबाइल फोल्डर जिनकी कीमत करीब 7.50 लाख रूपये तथा 15 मोबाइल ग्राहकों के जिनकी कीमत 2 लाख रूपये तथा गल्ले से ढाई हजार रूपये चोरी कर ले गये। चोरों ने दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा की डीवीआर को भी अपने साथ चोरी कर ले गये। चोरी का मामला पीड़ित मुस्ताक ने कामां थाने मंे दर्ज करा दिया है। वहीं पूर्व में भी बस स्टेण्ड स्थित रवि मोबाइल सेन्टर से भी गत वर्ष अज्ञात चोर इसी प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना था कि दुकान मालिक मुस्ताक मेव ने घटना का मामला दर्ज करा दिया है। इस चोरी की वारदात को तीन दिन के अंदर खोल दिया जायेगा।