कामां।पीडी शर्मा। भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने गुरूवार को कामां पहंुचकर डीग जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आईजी राहुल प्रकाश ने पंचायत समिति परिसर में जन सुनवाई कर लोगो से रूबरू होकर समस्याओं का फीड वैक लिया और समाधान का आश्वासन दिया। जन सुनवाई के दौरान लोगो द्वारा कामां बरसाना मार्ग पुलिस चौकी स्थापित करने, गोपालगढ के चिनावडा पर पुलिस चौकी पुनः लगवाने, घौसिंग, नौनेरा, कोरेर पुलिस चौकीयों पर पुलिस जाप्ता बढ़ाने, डीग के टोडा में फायरिंग रेन्ज का कार्य शुरू कराने, पहाडी के अंजनी माता मंदिर पर गौकशी व गौतस्करी रोकने के लिये पुलिस चौकी स्थापित कराने की मांग की गई। वहीं जुरहरा में जुरहरा थाना से लेकर लालाकुण्डा तक हरपल लगते जाम की समस्या तथा दिल्ली बाईपास चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात करने की लोगो ने बात रखी। वहीं खेडली गुमानी के सरपंच ने गांव से बालिका के अपहरण के मामले में बालिका दस्त्याव करने की मांग की। जिस पर आईजी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। लोगो द्वारा ब्रज चौरासी कोस में अवैध मीट-मांस की दुकानों व अवैध होटलों को बंद करवाने की मांग की गई। कामां कस्बे के कोसी चौराहे पर यातायात कर्मी लगाये जाने की मांग भी आईजी राहुल प्रकाश से की गई। क्षेत्र में बढती हुई गौतस्करी व साइबर ठगी पर अंकुश लगाने की मांग की गई। जन सुनवाई के दौरान आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस अधिकारियों को सभी समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश दिये। आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि भरतपुर संभाग में पुलिस द्वारा आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय कायम किया जायेगा। गौ तस्करों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। यदि गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हैं तो पुलिस भी मुस्तेदी से उनका जबाब देगी।
आईजी राहुल प्रकाश ने प्रेसवार्ता में कहा कि मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के लिए बदनाम हो चुका है जो क्षेत्र के लिये कलंक है इस कलंक को मिटाने के लिये पुलिस ने साइबर ठगो के खिलाफ ऑपरेशन इन्टीवायरस शुरू किया है। ऑपरेशन इन्टीवायरस को लेकर आज हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये है कि आने वाले दिनों में इसके परिणाम देखने को मिलेगें। बैठक में डीग जिला एसपी राजेश मीना, डीग एएसपी गुमना राम, कामां एएसपी सतीश यादव सहित सभी डीएसपी व थानाधिकारी मौजूद थे।