किसी भी दिन को यादगार बनाने के लिए बहुत उपयोगी वृक्षारोपण : मदन खटोड
वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष खटोड़ ने वृक्षारोपण कर मनाई विवाह की 47वी वर्षगांठ, इस वर्ष अपने स्तर पर लगायेगें 47 पोधे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शादी की वर्षगांठ पर जंहा लोग लाखो रुपये पार्टी के नाम पर खर्च करते है वही इसके उलटफेर वस्त्रनगरी भीलवाड़ा निवासी वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ और वीणा खटोड़ ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी की वर्षगांठ पर पौधरोपण कर सभी को प्रकृति प्रेमी बनने का संदेश दिया। इसके बाद उत्साह व उमंग के साथ सालगिरह को मनाया। इस मौके पर पहुंचे गणमान्य जनो ने उनके इस नेक कार्य कर सराहना की। खटोड़ ने कहा की किसी भी दिन को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण बहुत उपयोगी एवम पुण्य का काम हो सकता है। खटोड ने बताया कि किसी के घर मे जन्मदिन हो या सालगिरह या अन्य कोई पर्व हो वे पौधारोपण कर उसकी उसको धूमधाम से मना सकते है। उन्होने अपने विवाह की 47वी वर्षगांठ पर नीम, जामुन, पपीता आदि के पेड़ लगाकर मनाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वे अपने स्तर पर 47 फलदार एवम फूलदार पेड़ अवश्य लगाएंगे। इस अवसर पर जगदीश विजयवर्गीय, प्रशांत खटोड़, आरती, अवि, उर्वी आदि उपस्थित थे।