नगर परिषद द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय मेला 8 मार्च से होेगा आयोजित

Support us By Sharing

नगर परिषद द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय मेला 8 मार्च से होेगा आयोजित

हरणी महादेव में महेंद्र अलबेला के भजन की होगी प्रस्तुती, नौ को कवि सम्मेलन, 10 को सांस्कृतिक संध्या, तैयारियां शुरू

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) नगर परिषद द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला 8 मार्च से आयोजित किया जाएगा। 10 मार्च तक भरने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि 8 मार्च को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें महेंद्र अलबेला एवं परमेश्वर जाट एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 9 मार्च को विशाल कवि सम्मेलन होगा। राम भदावर (वीर रस उत्तर प्रदेश), गोविंद राठी (शाहजहांपुर), सुरेश अलबेला (कोटा), दीपक पारीक (हास्य रस भीलवाड़ा), मारुति नंदन (बारां), राधिका मित्तल (लखनऊ), बुद्धिप्रकाश दाधीच (केकड़ी), पार्थ नवीन (प्रतापगढ़) द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। 10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मनोज, रिया ग्रुप दिल्ली एंड पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। हरनी महादेव मेले को भव्य बनाने हेतु नगर परिषद द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।


Support us By Sharing