7000 ज्ञान केंद्रो के माध्यम से 75 लाख व्यक्तियों को डिजिटल साक्षर किया गया, तीन जिलों के 200 से अधिक ज्ञान केंद्रो ने लिया मीटिंग मे भाग
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा अपने ज्ञान केंद्रों का वार्षिक महोत्सव एंव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा एंव अध्यक्षता आरकेसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु गुप्ता तथा विशिष्ट अथिति राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी, संजय रुइया, ललित अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाडा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राजस्थान सरकार में राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड से पधारे क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु गुप्ता ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा एक संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य एक नये शैक्षणिक ढांचे का विकास करना है जो आईटी के लिए शिक्षा के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करके 21वीं सदी में राजस्थान राज्य में आईटी कौशल के लिए विकासशील जरूरतों की योजना लागू और विनियमित कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान सरकार के अधीनस्थ राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड राजस्थान में अपने ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से राज्य में डिडिटल साक्षरता के प्रचार प्रसार में कार्यरत है। 7000 ज्ञान केन्द्रों के सहयोग से अब तक लगभग 75 लाख लोगों को डिजिटल साक्षर किया जा चुका है। आरएससीआईटी कोर्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उच्च कोठी का प्रशिक्षण देकर डिजिटल साक्षरता से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। परियोजना अभिकारी दिलीप जैन ने बताया की राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन द्वारा सरकारी परीक्षाओ की तैयारी हेतु उत्कर्ष क्लासेज एवं सरकारी परीक्षा एप के साथ अनुबंध कर विद्याथियो को सुविधा उपलब्ध कराइ जाती है। राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन द्वारा स्कूल मनाग्मेंट सॉफ्टवेर भी बनाया गया है। कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक अभिषेक लोहिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमिता लोहिया व संदीप सक्सेना ने किया।
उत्कर्ष ज्ञान केन्द्रों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में गत वर्ष 250 से अधिक प्रवेश देने वालो को व ग्रामीण स्तर पर उत्कर्ष कार्य करने वाले 40 ज्ञान केंद्र को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्कर्ष ज्ञान केन्द्रों को पुरष्कार वितरित किये गए जिसमे प्रथम मयूर कंप्यूटर नीरज शर्मा, द्वितीय पुरस्कार माँ कंप्यूटर शाहपुरा, तृतीय इंटेक कंप्यूटर दीपक जैन रहे।
आरकेसीएल 27 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे कर रहा कार्य
अभिषेक लोहिया ने बताया की अग्रवाल एजूकेशन सर्विसेस राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड में भीलवाड़ा, चित्तोरगढ़, अजमेर राजसमन्द में सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कार्य कर रही है। गत 27 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे सम्पूर्ण राजस्थान मे कार्य कर रहा है। वार्षिक समेलन में नये कोर्सेज, नई तकनिकी व मार्केटिंग के तरीको के साथ-साथ कार्यक्रम में गत वर्ष की गतिविधियों के साथ-साथ आगामी योजनाओं और उनके सफल क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक ज्ञान केन्द्रो ने भाग लिया।