वर्तमान में लगभग 3615 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1301 युवक व युवतियों के संबंध
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा फरवरी माह के प्रथम रविवार को 27वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन, राघव कोठारी, अध्यक्ष माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर मयंक मूंदड़ा, रतन लाल मंडोवरा हमीरगढ़, भरत बाहेती उदयपुर, रामराय सेठिया बागोर, एन एल मालू चित्तौडगढ़, श्रीमती ललिता मालू चित्तौडगढ़, सुरेश जाजू माण्डल, रमेश राठी, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी और सुनील मूंदड़ा ने दीप प्रज्वलकर कर किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला व अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्रवण समदानी सहित सुनील मूंदड़ा, ओम कृष्ण समदानी का सहयोग रहा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष समदानी ने बताया कि अभी तक 42000 लोगो गूगल ड्राइव और 125000 लोगो ने वेबसाइट पर अवलोकन कर चुके है। समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। अब तक की उपलब्धि 1301 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 1610 व युवतियों के 2005 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। अंत में मुख्य सयोंजक सुनील मूंदड़ा, श्रवण समदानी, सम्पत माहेश्वरी ने सबका आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।