भरतपुर-वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय महेंद्र चीमा की पुण्य स्मृति में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, जनाना अस्पताल के सामने स्थित अलका सोनोग्राफी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में परामर्श दे रहें डॉक्टरों का स्वागत दीपक लवानिया और कपिल चीमा ने माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा कई रोगों की जांच कर मरीजों का उपचार कर परमर्श दिया गया। शिविर के दौरान मरीजों को निशुल्क ईसीजी एवं अन्य जांच भी की गई। शिविर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विक्रांत सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवांग अग्रवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की दी। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचें और डॉक्टरों की निशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर दीपक लवानिया,पूर्व पार्षद ब्रिजेंद्र चीमा,नरेन्द्र खंडेलवाल, कपिल चीमा,मनीष पवार,राजीव तिवारी , अमन सिंह आदि मौजूद रहें।