शहर हुआ श्याम मय
सवाई माधोपुर। मुख्यालय के पुराने शहर में आज फागुन मास में आयोजित होने वाली श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकल गई निशान शोभायात्रा शहर के पुरानी अनाज मंडी से निशान पूजा एवं बाबा श्याम की आरती से शुरू हुई, एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकारों का माला साफा एवं दुपट्टा पहनाकर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया जोकि सब्जी मंडी आत्माराम जी की गली, गीता भवन चौराहा,72 सिटी मार्ग, शहर कोतवाली , मैन बाजार , छीतर चौराहे से खंडार रोड होते हुए हरसहाय जी का कटला होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंची जहां पर निशान शोभायात्रा का समापन हुआ निशान शोभायात्रा में प्रमुख आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम बाबा की झांकी रही, भक्ति गण बाबा श्याम के रथ को रस्सी से एवं अपने हाथों से खींच रहे थे, वहीं निशान शोभायात्रा निकालने के दौरान शहर श्याम मय नजर आया।
शोभा यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया
पूरी शोभा यात्रा मार्ग को चुन्नट एवं स्वागत द्वारों से सजाया गया, शोभायात्रा पर जगह-जगह श्याम प्रेमियों और भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा एवं विभिन्न तरह के व्यंजनों से शोभा यात्रा का स्वागत किया। वहीं निशान शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष एवं श्याम प्रेमी खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते हुए झूमते नजर आए, श्याम भक्तों ने जमकर पुष्प एवं गुलाल से होली खेली। शोभा यात्रा के दौरान कमेटी के श्याम प्रेमी जोड़ा जगमोहन गोयल, उषा गोयल एवं दुसरे भक्त संतोष जैन की मैरिज एनिवर्सरी का भी केक काटा गया।
शोभा यात्रा में गायकारों ने गाए एक से बढ़कर एक भजन
विशाल निशांन शोभायात्रा में बालक बालिकाओं द्वारा भी खूब उत्साह से भजनों के बाबा शाम को रिझाया गया । जगमोहन गोयल के भजन मैया दे दे मुझे ₹1 खाटू मेंले जाना है, सोनू गोयल ने कीर्तन की है रात, रोहित शर्मा , कमलेश जायसवाल देवांशु गोयल इत्यादि श्याम भक्तों ने एक से एक फाग एवम् भजन की प्रस्तुति देकर बाबा श्याम को रिझाया एवं उन भजनों पर सैकड़ो की तादाद में लोगों ने जमकर डांस किया एवं होली खेली। शोभा यात्रा का समापन बाबा श्याम की आरती एवं उन्हें भोग लगाकर, महा प्रसाद वितरण कर किया गया यात्रा से जुड़े चंद्र मोहन शर्मा रूपेश नाम एवं राजेश गोयल ने बताया कि
शोभा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष रमेश बैरवा, डॉक्टर भरत लाल मथुरिया,आचार्य लोकेंद्र शर्मा, जगमोहन गोयल,कमलेश जायसवाल ,चंद्र मोहन शर्मा, रूपेश नामा, अन्नू सोनी ,पवन जिंदल, तन्नू सोनी राजेश गोयल ,आशीष नामा, लोकेश, अमित ,राजू, सोनू, रामबाबू, एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति और मातृशक्ति ,बालक बालिकाएं थी