राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मीटिंग का आयोजन

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मीटिंग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में वीक्षक लगाने में की जा रही अनियमितता पूर्ण रूप से सत्य है क्योंकि दिनांक 28 फरवरी 2024 और 1 मार्च 2024 के आदेश ऑफलाइन जारी किए गए हैं, जबकि 2 मार्च 2024 को सभी आदेश ऑनलाइन जारी किए गए हैं। यदि ऑनलाइन आदेश 28 फरवरी और 1 मार्च को जारी किए गए होते तो उनमें नव पद स्थापित शिक्षक को जो ट्रेनिंग (01-03-2024 से 06-03-2024 तक)में चल रहे है उनको नहीं लगाया जाता और ए.सी.एस. को भी वीक्षक के रूप में नहीं लगाया जाता।
केंद्राधीक्षक से केन्द्र पर वीक्षक मांग पत्र में वीक्षक का नाम, विद्यालय का नाम, मोबाइल नंबर सहित लिया गया था लेकिन उसमें कांट-छांट करके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक नियुक्त किए गए, केंद्राधीक्षक की मांग पर एक ही बार में वीक्षक लगाए जाते हैं लेकिन दिनांक 28 फरवरी 2024 के बाद 1 मार्च 2024 और 2 मार्च 2024 को भी एक ही परीक्षा केंद्रो पर वीक्षक लगाए गए हैं तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षको को मौखिक आदेश देकर नामजद वीक्षकों को दूसरे परीक्षा केंद्र पर अग्रिम ड्यूटी ( दिनांक 4 मार्च 2024) होने के बावजूद दिनांक 03 मार्च 2024, रविवार को व्हाट्सएप के द्वारा लगाया गया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 के राजकीय विद्यालय के केंद्रों पर उसी पीईईओ क्षेत्र से शिक्षक लगाए जाने चाहिए जबकि 25 किलोमीटर दूर से वीक्षक लगाए गए हैं ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 के केंद्रों पर डिमांड से अधिक शिक्षक और कार्यालय में 20 शिक्षक लगाकर विद्यालय के विद्यार्थीयो की पढ़ाई का नुक़सान करने के साथ-साथ वीक्षको को अव्यवस्थित कर दिया है। इस संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी के पदाधिकारीयों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगापुर सिटी महोदय को ज्ञापन देकर मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में की जा रही अनियमितता को दुरुस्त करवाने का आग्रह किया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महोदय गंगापुर सिटी ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा ।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक महोदय गंगापुर सिटी ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय से सर प्लस हुए सभी शिक्षकों के वेतन के लिए ऑफलाइन भरतपुर कार्यालय में भिजवाया जा चुकी है और कोई भी वेतन संबंधी जिला कार्यालय गंगापुर सिटी में पेंडिंग नहीं है।
ज्ञापन देने में प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह खटाना, कार्य.जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश चंद शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लाल गुप्ता, प्रवक्ता देवेंद्र गुर्जर, दिगंबर सिंह भाजी, दशरथ सिंह संयुक्त मंत्री उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *