नदबई, 4 मार्च। कस्बे में हलैना रोड़ स्थित सब्जी मंडी के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामलें में प्रशासन ने नगर पालिकाकर्मी व पुलिस की मौजूदगी जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया। बाद में तहसीलदार कैलाश गौतम के निर्देश पर दो जनों को हिरासत में लिया। हालांकि, अतिक्रमण की कार्रवाई पूरी होने पर दोनों को पाबंद कर छोड़ दिया गया।
सूत्रों की मानें तो पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम दर्ज खसरा नं. 2805 पर आधा दर्जन लोगों ने दुकान व कच्चा निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया। मामलें की शिकायत होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने अतिक्रमण करने पर नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा। बाद में पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगर पालिका व तहसील प्रशासन के सहयोग से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दौरान दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया। जिसके चलते मौके पर मौजूद तहसीलदार के निर्देश पर दो जनों को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में दोनों को पाबंद कर छोड़ दिया गया। इस दौरान तहसीलदार सहित थाना प्रभारी दौलत साहू मय पुलिस जाब्ते के मौजूद रहे।