बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाईमाधोपुर, मलारना डूंगर तहसील के श्यामोली में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह में श्री कृष्ण की बाल लीला,माखन चोरी लीला,चीर हरण लीला,और श्री गोवर्धन पूजा की कथा का बखान किया ।कथा का वाचन करते हुए पंडित विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि ब्रज भगवान श्री कृष्ण का गोलौक धाम है और ब्रज में श्री गिरिराज महाराज इस कलियुग में साक्षात प्रधान देव ह।जो मनुष्य गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करते हैं व ब्रज 84 कोस की परिक्रमा करते है उनकी 84 लाख योनियां कट जाती हैं ।उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने शरीर से स्वर्ग या नरक दोनो प्राप्त कर सकता है।सद्गुण या अपने सद्व्यवहार से मोक्ष एवम अपने दुर्गुण दुर्व्यवहारो से नरक प्राप्त होता हैं ।इसलिए हमेशा मनुष्य को अच्छी भावना और प्रभु के प्रति अपने आप को समर्पण रखना चाहिए।