प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने का संयुक्त आयुक्त को निर्देश प्रदान किया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले ऋणों की तकनीकी खामियों को दूर करने एवं कोरोना काल में उद्योगों द्वारा पोर्टल बंद होने का ऑनलाइन आवेदन न कर अपने तथा जिला स्तर पर कार्यवाही पूर्ण नहीं होने जैसी समस्या के समाधान के लिए उद्योग आयुक्त हिमांशु गुप्ता से मिला। प्रतिनिधि मंडल लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना के नेतृत्व में मिला जिसमे भीलवाड़ा से लघु उद्योग भारती के प्रांतीय संयुक्त सचिव अजय मूंदड़ा, के अलावा अजमेर और किशनगढ़ के उद्यमी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवम अन्य योजना में उद्यमियों को समय पर अनुदान का नहीं मिलना उसके लिए बजट का पूर्ण एलोकेशन न होना आदि के बारे में आयुक्त को बताया। हिमांशु गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल की बताई गई समस्या सुनी तथा शीघ्र ही उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने संयुक्त आयुक्त को बुलाकर इन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश प्रदान किया तथा अन्य उद्यमी जो जयपुर नहीं आ सके हैं उनसे भी समस्याओं का पत्र लेकर उन्हें निस्तारण हेतु भिजवाने के लिए कहा।