नौगांवा सांवलिया सेठ का एकादशी पर किया भव्य श्रृंगार

Support us By Sharing

महिला श्रद्धालुओं ने पेश किए भजन, मंदिर में 10 को मनायेगें फागोत्सव

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में एकादशी पर भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। सांवरिया सेठ भारतीय मुद्रा की बागा जिसमे सुनहरे रंग की गोटा किनारी लगी हुई, मोर पंखों की पिछवाई,सर पर मोर मुकुट धारण किए हुए, सर पर केसर चंदन तिलक लगाये, गले मे मोतियों का व स्वर्णिम हार व कमल माला पहने,फूलों के बीच भव्य दर्शन दे रहे थे। इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं की ओर से भजन पेश किए गए। भजनों पर महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालु नाचते लगे सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में आगामी 10 मार्च रविवार को फागोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि 10 मार्च को सुबह पैदल यात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा। 6.30 बजे मंगला आरती दर्शन होंगे। प्रातः 8.30 बजे दुग्धाभिषेक होगा। प्रातः 10.15 बजे श्रृंगार आरती होगी। प्रातः 11.00 बजे 56 भोग झांकी सजावट दर्शन होंगे। प्रातः 11.15 बजे राधे कॉलोनी महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन होंगे। दोपहर 2.00 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर में वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य सजावट की जाएगी। शाम को मंदिर में दीपदान कार्यक्रम होगा। अभिषेक के मुख्य यजमान रामप्रकाश, मनीष बहेड़िया व सोनू सेन पुर आदि होंगे। फाग उत्सव एवं छप्पन भोग के मुख्य यजमान श्रीमती ललित कला केलानी सेवानिर्वत अध्यापिका एवं सम्पत टेलर होंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *