बडोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। वागड के सबसे बडे तीर्थ वीरोदय में गुरूवार को भगवान श्री मुनिसुव्रतनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया । तीर्थ कमेटी के राजेश गांधी व संकेत जैन ने बताया कि रोहित भैया के सानिध्य में सर्व प्रथम प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा की गई । शांतिधारा के मुख्य पुण्यार्जक आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के समस्त चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना रखते हुए प्रथम कलश अनूप जैन , मितेश जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन समस्त परिवार बड़ोदिया नूतन गृह प्रवेश उपलक्ष में द्वितीय कलश राहुल जैन पुत्र लक्ष्मीलाल जैन परिवार सालिया तीसरा कलश संदीप जैन पुत्र जयंतीलाल जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी, चतुर्थ कलश मेहता सचिन जैन पुत्र सुशील जैन समस्त परिवार कोहाला व कोठारी नरेश जैन बाहुबली कॉलोनी,शाह विकेश अंजना पांचवा कलश शुभ जैन, शाह हार्दिक जैन ठिकरिया, तलाटी दीपक जैन पुत्र मीठालाल जैन समस्त परिवार बड़ोदिया व पंचोरी मयूर नौगामा, धीरज दोसी पुत्र राजेंद्र दोसी समस्त परिवार मन मोबाइल बागीदौरा,वैघ मनोज कुमार जैन परिवार बाहुबली कॉलोनी, दोसी विमल कुमार जैन पुत्र शांतिलाल जैन समस्त परिवार बड़ोदिया, सतीशचंद्र जैन पुत्र नथमल जैन समस्त परिवार बड़ोदिया,दीपेश जैन, पीयुष जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन समस्त दोसी परिवार बांसवाड़ा इन सभी पुण्यार्जक परिवार द्वारा शांतिधारा के साथ विश्व मंगल की कामना की गई । इस दौरान शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार बडोदिया द्वारा तैयार कीए गए तीन खंड के निर्वाण लाडु को भक्ति करते पूजन करते हुए बोली के माध्यम से श्रेष्ठी उपस्थित वागड के समस्तं श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से निर्वाण लाडु चढाकर भगवान श्री मुनि सुव्रतनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्स व मनाया। बडोदिया में निर्वाण लाडु चढाया-श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में गुरूवार प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य मितेश जैन,अनुप जैन, जैनम जैन, यमीश जैन परिवार को धर्मलाभ मिला जिसके उपरांत आशिष भैया तलाटी के सानिध्य में सामुहिक रूप से निर्वाण पूजन करने के उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा तैयार किए गए निर्वाण लाडु चढाने का सोभाग्य व्रति शारदा देवी,नुतन जैन, सोनु जैन परिवार को धर्मलाभ मिला ।