राजपूत और वैश्य के फेर में उलझी भीलवाड़ा व राजसमंद सीट

Support us By Sharing

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई अहम बैठक में राजस्थान की बची हुई सीटों पर टिकट को लेकर चर्चा हुई जिसमें भीलवाड़ा और राजसमन्द लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण को लेकर काफी माथापच्ची हुई है क्योंकि दोनों सीटों पर से एक राजपूत और एक वैश्य वर्ग को देना तय है मगर दोनों ही सीटों पर राजपूत उम्मीदवार ज्यादा मजबूत स्थिति में है। भीलवाड़ा सीट के लिए मजबूत दावेदार उम्मेद सिंह राठौड़ को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भीलवाड़ा से टिकट दिलाना चाह रहे तो वहीं राजसमन्द सीट के लिये असम के राज्यपाल की इच्छा पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के पुत्र करणवीर सिंह को देने की है और दोनों सीट पर राजपूत को नहीं दिया जा सकता है क्योंकि सामाजिक समीकरण के तहत दोनों में से एक सीट वैश्य को दिया जाना है और ऐसे में ये माथापच्ची किस मुकाम पर पहुँचती है। भीलवाड़ा की सीट को लेकर वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया भी पूरी जोर आजमाईश में है और लगातार वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क बनाए हुए। देखना दिलचस्प होगा कि भीलवाड़ा सीट पर किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!