अब कार्यकर्ताओ को बूथ पर संघर्ष करना होगा – राजेंद्र सिंह राठौड़
गंगापुर सिटी 7 मार्च। भारतीय जनता पार्टी की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग के क्लस्टर प्रभारी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी में हुई।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, सह प्रभारी सोमकांत शर्मा रहे। अध्यक्षता सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की। जिसमंे सवाई माधोपुर टोंक करोली धौलपुर एवम भरतपुर के कारकर्रता उपस्थित रहे।
सह संभाग प्रभारी सोमकान्त शर्मा ने बताया की लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर 30 लाभार्थी से मिलना एवं उनके घर जाना है आप जिस बूथ में रहते हैं उस बूथ की समिति को सक्रिय करना और पन्ना प्रमुख व पेज प्रमुख से बात करना, सबके घर पर भाजपा का झंडा लगाना और भाजपा का स्टीकर लगाना और भाजपा को आने वाले चुनाव में अपने बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का कार्य करना है।
संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि पार्टी की मंडल स्तर एवं जिला स्तर की कमियों को पूर्ण करना कार्यकर्ताओं का प्रथम कार्य रहेगा। बूथ समितियांे को सरल ऐप पर डाउनलोड करना होगा। गांव चलो अभियान के तहत जिन 15 परिवारों से संपर्क किया था उनसे संपर्क निरंतर रखना है। सभी बूथों को ए बी सी तीन कैटेगरी में बनाकर काम बांटना है।
मुख्य अतिथि लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति है उनके तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया का प्रमुख बनेगा। लोकसभा में मिशन 25 पूरा हो इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहे।
इस दौरान टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सपोटरा के विधायक हंसराज बालोती, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, भरतपुर लोकसभा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, करौली धौलपुर के संयोजक शिवकुमार सैनी, करौली जिला अध्यक्ष बृजलाल टिकुलिया, धौलपुर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर एवं टोंक के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजीत मेहता, सवाई माधोपुर संगठन प्रभारी प्रणमेंद्र शर्मा, उनियारा विधानसभा के प्रत्याशी रहे विजय बैसला, हिंडौन प्रत्याशी रही राजकुमारी जाटव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा, विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी राजवीर सिंह आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर ने किया।