वर्ष 2023-24 मे सर्वाधिक उपलब्धियां की हासिल, वर्षभर में 227 गतिविधियों का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल की। जिसके दौरान शाखा द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय अवार्ड प्राप्त किया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि वर्षभर में 227 गतिविधियों का आयोजन किया गया। जो अब तक की सबसे अधिक गतिविधियाँ रही। मुख्य गतिविधियाँ जिसमें शाखा द्वारा 20 वर्षों बाद सीए सदस्यों हेतु नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन जून 2023 में किया गया जिसमे देशभर से 900 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया। शाखा द्वारा सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा प्रथम बार यंग मेम्बर एम्पोर्वार्न्मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 7 वर्षों पश्चात सीए स्टूडेंट हेतु राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जनवरी 2024 में किया गया जिसमें 700 से अधिक सीए विद्यार्थियों ने भाग लिया। शाखा द्वारा प्रथम बार 5 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्य जिसमे सीए सदस्यों की 8 टीम ने भाग लिया। शाखा द्वारा एक वर्ष में 3 बार सीए सदस्यों हेतु रेजिडेंशियल रेफ्रेशेर्स कोर्स का आयोजन किया गया। शाखा द्वारा 15 विभिन्न स्कूल में निवेशक जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम किये गए। रक्तदान शिविर का आयोजन जुलाई में किया गया जिसमे 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शाखा द्वारा सीए सदस्यों हेतु वर्ष में 2 बार स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 22 विद्यालयों में कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यार्थियों को सीए कोर्स के बारे में अवगत करवाया, शामिल है।
नॉन कॉर्पोरेट फाइनेंसियल पर कार्यशाला आयोजित
अध्यक्ष सीए आगाल ने बताया कि शाखा द्वारा समिति फॉर मेम्बेर्स इन प्रैक्टिस के तत्वाधान में नॉन कॉर्पोरेट फाइनेंसियल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंदौर से पधारे अतिशय खासगिवाल थे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चित्तोड़ प्रान्त के कार्यवाहक शंकर लाल माली एवं सेंट्रल इंडिया रिजनल कौंसिल के अध्यक्ष सीए आकाश बरगोती, कोषाध्यक्ष सीए लोकेश महेश्वरी व मुंबई से पधारे हुए वेस्टर्न इंडिया रीजनल कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सीए अर्पित काबरा एवं पूर्व सचिव सीए सौरभ अजमेरा थे। आगाल ने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों एवं सभी सीए सदस्यों का स्वागत किया एवं वर्षभर आयोजित की गयी की गतिविधियों से अवगत करवाया। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए अतिशय खास्गिवाल ने नॉन कॉरपोरेट फाइनेंसियल पर अपना वक्तव्य देते हुए सीए इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में जारी किये गाइडेंस नोट के बारे में सीए सदस्यों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कैलाश चन्द्र बाहेती, अतुल सोमानी, अशोक जैथलिया, पिरेश जैन, नवीन वागरेचा, सुनील सोमानी, नवीन कोगटा, आलोक पलोड़, दिनेश सुथार, नवनीत तोतला, विनोद जैन, संदीप भदादा, मनोज सोनी, एसएन सेठिया, निर्मल खचांजी, अंकित झंवर, आशीष काबरा, पंकज गोखरू, विनोद जैन, लोकेश जैन, नुपुर मंत्री, सोनम गगरानी, पूर्णिमा माहेश्वरी, एस एन लाठी सहित लगभग 150 सीए सदस्य उपस्थित थे।