भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल द्वारा नारी शक्ति को समर्पित अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस एवं फागोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री किरण सेठी ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए नारी को सभी युगों में श्रेष्ठ बताया। चाहे वह सतयुग की तारामती हो, त्रेता की सीता, द्वापर की रुक्मिणी या इस कलयुग की प्रतिभावान नारियां हो सभी ने अपने समय पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की एवं अपने कार्य क्षेत्र और गृह कार्य में सामंजस्य बिठाकर किस प्रकार परिवार और समाज को एक नई दिशा दे सकती है उसका प्रारूप प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षिका सुनीता पीपाड़ा ने प्रभु महावीर के जीवन से संबंधित थोकड़ों का स्वाध्याय करवाया साथ ही नया दृष्टिकोण वाले शिविर का डेमो भी माँ अंतरज्योत द्वारा करवाया गया और अंत में सभी बहनों ने फाग की साड़ी पहनकर भजनो पर नृत्य द्वारा फागोत्सव मनाया। कार्यक्रम में सुशीला दुगड़, मधु मेड़तवाल, नीलम सेठी, रजनी डोसी, रचना पोखरणा, सुनीता कोठारी, संगीता चैधरी, चंद्रा सुराना, इंद्रा डांगी, स्नेहलता बोहरा, नीलू जैन, नीलम नाहर, सरिता पोखरणा, चंदना जैन, चंचल रांका, सरिता, डिंपल सिंघवी, सुमन, पिंकी कोठारी, सरिता चैधरी, शांता देवी, लक्ष्मी पोखरणा, विमला खमेसरा, सुधा भंडारी, रेखा डांगी, सीमा पानगड़िया आदि की उपस्थिति रही।