सीएलजी सदस्य,व्यापारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक, अपराध की रोकथाम पर चर्चा
नदबई, 9 मार्च। यहां पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य, व्यापारिक संगठन पदाधिकारी व नगर पालिका जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस ने अपराध की रोकथाम के लिए आम लोगों को जागरुक करते हुए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। साथ ही आमजन के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। इससे पहले बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था सहित मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर चर्चा की। बाद में प्रशिक्षु आईपीएस ने जाम की समस्या से निजात के लिए व्यापारियों को सहयोग करते हुए नाले के बहार अतिक्र्रमण नही करने, मुख्य बाजार में ट्रेफिक पुलिसकर्मी नियुक्त करते हुए समस्या समाधान करने एवं मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करते हुए असामाजिक तत्वों की सूचना देने व अफवाहों को नजर अंदाज कर शांति व्यवस्था रखने को कहा। बैठक में तहसीलदार कैलाश गौतम, थाना प्रभारी दौलत साहू, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, कार्यवाहक विकास अधिकारी सौदान सिंह, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया, चैयरमैन प्रतिनिधी दिलीप सिनसिनवार, पार्षद हरीश कटारा, सतीश बीलोट, हरीश गोयल, सुरेन्द्र हौलू मेहन्दीरत्ता, डिम्पल पिल्टा अरोड़ा, अशोक मटरु शर्मा, शिवराम शर्मा, डॉं राहुल कटारा, अनिल सेठी गर्ग मौजूद रहे।