53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत हुए विभिन्न आयोजन, फायर सेफ्टी उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सरेरी भीलवाड़ा में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा दिवस मनाया गया तथा मिल परिसर मे फायर सेफ्टी उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। चेयरमैन जेसी लढ़ा व मैनेजिंग डायरेक्टर्स वरुण लढ़ा द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा सेफ्टी अधिकारी खुशराज सिंह द्वारा प्रत्येक उपकरणों के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई। मिल परिसर में पहली बार स्वास्थ्य सुरक्षा कि जागरूकता के लिए मेडिकल उपकरणों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका नर्सिंग ऑफिसर राकेश कुमार ने एक-एक उपकरण की जानकारी दी गई एवम स्वास्थ्य के लिए सभी उपकरण किस प्रकार उपयोगी में आते है उसका डेमो भी दिया गया। मिल परिसर में कार्यरत सभी अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। जिससे प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रतिबद्ध हो। और सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जैसे स्लोगन प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता, हेल्थ सेफ्टी ट्रेनिंग,मॉक ड्रिल इत्यादि। समापन कार्यक्रम के साथ ही सभी विजताओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र पटेल द्वारा किया गया।