कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आए कार्यकर्ताओं का डुंगरा मंडल द्वारा किया सम्मान

Support us By Sharing

कुशलगढ। बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारतीय जनता पार्टी डूंगरा छोटा मंडल द्वारा आज मंगलवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण पर कांग्रेस छोड़कर आए कही पदाधिकारी का मंडल द्वारा किया स्वागत समारोह ।विगत कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी जी के नेतृत्व में बांसवाड़ा मेंकांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। पूर्व जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल,प्रधान रामचंद्र डिंडोर,पूर्व प्राचार्य कुशाल सिंह दांतला,पूर्व लेंस अध्यक्ष भंवरलाल लबाना,प्रताप टेलर,विनोद जोशी का दुपट्टा वह माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्या लबाना ने की , डूंगरा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेताओं का माल्यार्पण और दुपट्टा पहना करके स्वागत किया, मंडल अध्यक्ष द्वारा शब्द सुमन द्वारा मंचासीन अतीथयो और समस्त कार्यकर्ताओं का स्वागत भाषण किया ,कांग्रेस छोड़कर आए सभी नेताओं व पदाधिकारी ने अपनी अपनी विचारधारा सभी कार्यकर्ताओं के सामने प्रकट की। कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी वाली योजनाओं से हम प्रभावित हुए। और उन्होंने कहा कि देश बदलता हुआ जा रहा है तो हमको भी बदल ना चाहिए। इस मौके पर इस मौके पर प्रधान रामचंद्र ने कहा की कांग्रेस पार्टी देश में भुजी धूनी की तरह हो गई है, गांव गांव जाकर के और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे और बीजेपी को मजबूत बनाएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया को भारी मतों से विजय बनाएंगे, कांतिलाल पंचाल ने कहा बीजेपी पार्टी सनातन की है और मैं सनातनी हूं और सनातन का उपासक हु, मोदी की गारंटी योजना को लेकर मोदी ने न केवल हिंदुस्तान में अपितु विश्व में भी देश का नाम रोशन किया मैं मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की और आगे लोकसभा चुनाव में मालवीया जी को अधिक से अधिक मतों से जीताने के लिए प्रयास करेंगे, दीप सिंह वसूनिया ने कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन में आपके अनुभव को अपना कर हम पूरा लोकसभा चुनाव और पंचायती राज चुनाव में भी सभी जगह बीजेपी को काबिज करेंगे और वसुनिया ने सभी का स्वागत किया, बैठक को संबोधित खुशाल सिंह दांतला, भवर सिंह लबाना, विनोद जोशी, आदि ने संबोधित किय, प्रताप टेलर ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की मंडल अध्यक्ष सूर्यसूर्य सिंह बना दे दुपट्टा और माला पहना करके सदस्यता ग्रहण करवाई, बैठक में दिनेश अड़,हिम्मत मेरावत , युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप सिंगाड़ा, रिचमल, बिजीया सरपंच, बाबू भाई सरपंच, बाबूलाल भरपोड़ा,अक्षय उपसरपंच, देवीलाल पंचाल, बाबूलाल पंचाल, देवचंद पंचाल, जयशंकर , मणिलाल, राजकमल, हिम्मत लबाना, नवीन, रोहित, बलवन, दौलत सिंह, सरदार सिंह, पारसिंह, सलूंबर विस्तारक हिमांशु पंचाल एवं डूंगरा मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय पंचाल ने किया आभार व्यक्त गलया भाई सरपंच ने किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!