शाहपुरा में नालों की सफाई हो, निर्धारित स्थानों पर कचरा पात्र रखे जाए- कलेक्टर शेखावत
शाहपुरा -पेसवानी। शाहपुरा जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शेखावत ने जिला अधिकारियो को निर्देश दिए कि समन्वय के साथ सार्वजनिक सेवाओं को सुगमता से संचालित करें। जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत लंबित बिंदुओं को शीग्रता से निस्तारित करें।
जिला कलेक्टर शेखावत ने बैठक में कहा कि शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम में संप्रदाय का वार्षिकोत्सव मुख्य समारोह 25 से 30 मार्च तक शाहपुरा में होगा। इसमें आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित कार्यो को निपटा देना चाहिए। पुलिस को भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करने की योजना तैयार करनी चाहिए। इस दौरान संप्रदाय के देश भर से संत व अनुरागी यहां आयेगें।
कलेक्टर शेखावत ने फूलडोल महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही नगर परिषद के कमिश्नर रामकिशोर को निर्देश दिये कि शाहपुरा शहर में नालों की समुचित सफाई करायी जाए। पूरे शहर में व्यवस्थित कचरा पात्र रखवाने के साथ ही शहर को आकर्षक सोंदरीकरण करवाने का कार्य करावें।
जिला कलेक्टर शेखावत ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों को उसी स्तर पर समाधान करने, कार्यालय को समय पर खोलने तथा हमेशा जनसुनवाई करने, सीएमओ तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों के लिए अलग से रजिस्टर खोलने तथा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग कर प्रकरणों को यथा समय समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावंट, उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण हो-
जिला कलेक्टर शेखावत ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ कर परिवादियों की संतुष्टि स्तर के प्रतिशत में वृद्धि करें। चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, पेयजल सहित आमजन से सीधे जुड़े विभागों की सेवाएं सुचारू रखने हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता को कृषि, औद्योगिक तथा घरेलू कनेक्शन, बकाया बिलों, बिजली छीजत के बारे में जानकारी ली तथा गर्मियों के समय सुचारू बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए एवं बकाया चल रहे बिजली के बिलों की रिकवरी करने के निर्देश भी दिये ।
ई राज-काज मोबाइल ऐप पर काम करने के निर्देश-
डीओआइटी संयुक्त निदेशक विजय कुमार को जिले में नवीन पदस्थापित जिला स्तरीय अधिकारियों की आईडी मैप करने, ई राज-काज मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे सभी फाइलों का निस्तारण ऑनलाइन ही सरलता से किया जा सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा सभी रास्तों को रिकॉर्डेड करने के निर्देश दिए।