मेला भारतीय संस्कृति की धरोहर एवं भाई चारा के प्रेतीक, छौंकरवाडा कलां में शक्ति माता मेला का शुभारम्भ
छौंकरवाडा कलां, श्री शक्ति माता भक्त मण्डल एवं शक्ति माता मेला कमेटी की ओर से गांव छौंकरवाडा कलां स्थित प्राचीन श्री शक्ति माता मन्दिर पर दो दिवसीय शक्ति माता मेला का शुभारम्भ किरन ग्रुप गांधीधाम के चेयरमेन व छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी उद्योगपति रमेशचन्द गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल की अध्यक्षता में हुआ। मेला का ध्वजारोहण व पूजा-अर्चना के बाद 56 प्रकार के पकवान सजाए गए और भव्य फूल बंगला व माता का भव्य श्रृंगार सजाया गया,जिसे देखने को भारी सख्यां में श्रद्वालु उमड पडे और माता की आरती व ज्योत में शामिल होकर विश्व शान्ति,परिवार कल्याण, नशामुक्ति,वन सम्प्रदा संरक्षण,स्वच्छता व मानव सेवा का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि रमेशचन्द गुप्ता गुप्ता ने कहा कि मेला व पर्व भारतीय संस्कृति की धरोहर है और ऐसे कार्यक्रम से देश व समाज में भाई चारा व प्रेम की भावना जागरूक होती है,ये प्रेम व भाई चारा के प्रेतीक है। पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल ने कहा कि सामुहिक कार्यक्रम से आमजन में देशभक्ति,समाज व मानव सेवा की भावनाएं जागरूक होती है। साथ ही भारतीय संस्कृति की पहचान कायम रहती है और युवा पीढी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान मिलता है। उन्होने कहा कि आज भी विदेशी लोग भारतीय संस्कृति की झलक और ज्ञान प्राप्ति को तरसते है,हमे भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और विदेशी संस्कृति का बहिष्कार कर भारतीय संस्कृति को बढावा देकर अपनाना चाहिए। मेला कमेटी के सचिव सुभाष बंसल व प्रवक्ता सोनू-मोनू अग्रवाल ने बताया कि माता शक्ति का मेला देवी-देवताओं के जयकारे एवं पताका फहराकर किया गया। मेला के पहले दिन छप्पन भोग दर्शन,फूल बंगला झांकी,भव्य माता का श्रृंगार,आरती,भजन सध्यां,जागरण आदि कार्यक्रम हुए। 14 मार्च को यज्ञ,महाआरती, अतिथि सम्मान,प्रसादी,होली मिलन,मेला का समापन आदि कार्यक्रम होंगे। मेले में गांव छौंकरवाडा कलां व छौंकरवाडा खुर्द एवं आसपास के गांव सहित गांधीधाम,व्यावर,भरतपुर, जयपुर,अलवर,दौसा,मथुरा,आगरा,अजमेर,अहमदाबाद,करौली,हिण्डोन,महवा,अछनेरा,खेरली गंज, हलैना,नदबई,भुसावर,ग्वालियर,दिल्ली आदि स्थान के माता शक्ति के प्रेमी शामिल हुए। सभी ने माता की पूजा-अर्चना की और मेले का आनन्द लिया।