राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने नगर परिषद उपसभापति राम लाल योगी को पार्षद व उपसभापति पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में दिए गये ज्ञापन में उपसभापति योगी द्वारा संवैधानिक पद पर रहते हुए अपनी कंपनी के नाम टेंडर जारी करने को लेकर एक करोड़ 15 लाख रुपए की नकद राशि रिश्वत के तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए दी गई जो कि उनके द्वारा दर्ज मुकदमे से स्पष्ट है। रिश्वत देना व लेना दोनों ही अपराध की श्रेणी में है। जिलाध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी ने कुछ दिनों पूर्व अपनी फर्म इंपेक्स के जरिए टेंडर लेने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में कुछ लोगों द्वारा उनके साथ एक करोड़ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करवाया। आचार्य ने कहा कि एक माह में कार्रवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा। योगी को उपसभापति व पार्षद पद से बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह जाला, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह गोगावत, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, प्रदेश महासचिव एडवोकेट संजय जोशी, प्रदेश सचिव प्रेम शंकर आचार्य, जिला संरक्षक सत्यनारायण व्यास, श्रवण कुमार सेन, जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, सुरेश चंद्र तिवारी युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, महिला जिला महासचिव एडवोकेट महिमा गुर्जर, महिला शहर अध्यक्ष नीलू गर्ग, राकेश खोईवाल, गोपाल पलोड, निर्मल कुमार सिंघवी, अरुण कुमार बिश्नोई, कमल गुर्जर, एडवोकेट राजेश सारस्वत, जगपाल सिंह चुंडावत, रजत माथुर, राधेश्याम बिश्नोई, संगीता देवी, सहाना बानो, जाहिदा बानो, ममता कंवर, मैना कुमावत उपस्थित रहे।