नौगामा शाखा द्वारा बेबी किट वितरण एवं व्हीलचेयर वितरण की गई

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगामा में श्रीमान एसबीआई बैंक मैनेजर रविंद्र जी पाटीदार स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राकेश कटारा डॉक्टर मणिलाल कटरा शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोली बिधानचार्य रमेश चंद्र गांधी भाजपा मंडल अध्यक्ष ताजेग पाटीदार शाखा के वीर सदस्य जगजी कटरा वीर विनोद दोसी एसबीआई के विकेश पाटीदार आयुर्वेदिक विभाग से डॉक्टर भूमिका प्रताप चरपोटा, मंजुला डिंडोर महावीर इंटरनेशनल शाखा के कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी वीर विमल पंचोरी आदि के सानिध्य में अपेक्स कार्यालय से प्राप्त बेबी किट एवं एसबीआई द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्राप्त व्हीलचेयर का वितरण किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने सभी अतिथियों को दुपट्टा उड़ा कर शब्द सुमन सम्मान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल शाखा वर्ष पर्यंत सेवा कार्य कर रही है एवं आगामी दिनों में भीषण गर्मी होने पर गांव गांव ढाणी मजरो मैं प्यासी पक्षियों के लिए परिंडे वितरण किए जाएंगे, डॉक्टर राकेश कटरा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल बहुत सराहनीय कार्य कर रही है एवं समय-समय पर हमारे हॉस्पिटल में बेबी किट रक्तदान शिविर नेत्र जांच शिविर एवं पक्षियों के लिए परिंडे वितरण करता आ रहा है हमारी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं, इस अवसर पर एसबीआई मैनेजर रविंद्र जी ने कहा कि सीएसआर के तहत संपूर्ण राजस्थान में व्हीलचेयर एवं सिलाई मशीन वितरण की जा रही है महावीर इंटरनेशनल द्वारा यह कार्य किया जा रहा है उन्हें हमारी ओर से बहुत-बहुत साधुवाद मंडल अध्यक्ष ताजेगजी जी पाटीदार ने कहां की मैं भी महावीर इंटरनेशनल का सदस्य हूं और हम सभी सदस्य मिलकर पीडि़त मानव की सेवा करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं डॉक्टर भूमिका ने कहां की हम अच्छे कर्म कर रहे हैं और हमारे कर्म ऊपर वाला देख रहा है कार्यक्रम में सतीश कटारा जगजीत पटेल मनोज जैन मंजुला डिंडोर रमेश उपाध्याय रंजन डोडिया ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन वीर दिनेश चरपोटा ने किया। आभार की रस सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य जग जी कटारा ने किया


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *