बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विद्या निकेतन विद्यालय रातीतलाई में 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस स्थानीय विद्यालय और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत भावसार जिला अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कमलेश शर्मा जिला मंत्री ग्राहक पंचायत एवं पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता मंच और प्रधानाध्यापक शिवगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में मनाया गया। ग्राहक पंचायत के लक्ष्मीकांत भावसार ने छात्रों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत ग्राहकों को प्राप्त उनके अधिकारों एवं ग्राहकों को जागरूक एवं दक्ष बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने सावधानी पूर्वक खरीदारी करते हुए वस्तुओं और सेवाओं का बिल, गारंटी वारंटी कार्ड लेते हुए वस्तु की मात्रा,गुणवत्ता, वस्तु के निर्माण की तथा उपभोग की तिथि आदि जानकारी देखकर क्रय करना चाहिए तथा उसके बाद भी पीड़ित एवं शोषित होने पर अपने हक अधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉक्टर कमलेश शर्मा ने कहा की हम जागरूकता से खरीदारी करने के बाद भी पीड़ित होने पर हम स्टेट ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 18001806030 एवं निशुल्क ग्राहक सलाह एवं सेवा केंद्र से मार्गदर्शन लेकर प्रशासन को शिकायत करने तथा उपभोक्ता मंच में परिवाद प्रस्तुत कर सकते है इस सम्बंध में की जाने वाली आवश्यक जानकारी दी। संस्था प्रधान शिवगिरी गोस्वामी ने छात्रों को ग्राहक सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर दक्ष बनने एवं न्याय हेतु उचित कदम उठाने के लिए इसे व्यवहार में लाने की बात कही । छात्रों ने जिज्ञासा पूर्वक कई प्रश्नों को उठाते हुए ग्राहक जागरूकता का परिचय दियाऔर हुए पूछे गए प्रश्नों का सटीक जवाब भी दिया। ये जानकारी लक्ष्मीकांत भावसार जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, बांसवाड़ा ने दी।