कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारतीय जनता पार्टी के बांसवाड़ा डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के पक्ष में सज्जनगढ़ क्षेत्र के भीलकुआ एवं डूंगराछोटा क्षेत्र के कसारवाडी में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं लाभार्थी सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुवे प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी की सरकार में गांव और गरीब के साथ साथ देश का विकास हुआ है इसीको देखकर मैने भारतीय जनता पार्टी को चुना है। मेरे कार्यकाल में बांसवाड़ा जिले सहित कसारवाडी, गराडिया, अनास नदी में एनिकट, लिफ्ट योजना, नहर योजना से आमजन और गरीब के जीवन को ऊंचा उठाने का काम किया है। आप मुझे देश की संसद में चुनकर भेजों में आपके विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा आपके विकास और विश्वास के लिए दिन रात एक कर आपके जीवन में उजियारा भरने का काम करूंगा। जैसे देश में मोदी जी की गारंटी है वैसे ही संसदीय क्षेत्र में महेन्द्रजीत सिंह मालवीया की गारंटी है की आपके विकास को कोई रोक नहीं सकता है। सभा को पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, भाजपा जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया, सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर, कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत, वरिष्ठ नेता प्रताप पटेल, सज्जनगढ़ मंडल अध्यक्ष हरेंन्द्र नायक, डूंगराछोटा मंडल अध्यक्ष सूर्यसिंह लबाना ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विधानसभा विस्तारक नरेश गर्ग, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दाड़म सेठ,कांतिलाल पंचाल जयंतिलाल कोवालिया,राघवेश चरपोटा,भाजपा मंडल महामंत्री थानेश्वर पटेल, रमणलाल गरासिया, महेश कुमार सोनी,रमेश भाई लबाना,विनोद जी जोशी,उपाध्यक्ष हकरचंद भूरिया, जिला परिषद सदस्य एवं युवा नेता नरसिंह निनामा, भाजपा जिला आईटी प्रभारी अरविन्द कलाल, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता मनीष कलाल,भरत भाई लबाना,शंकरलाल बामनिया, चम्पालाल पारगी, मयूर जी कलाल, ग्राम पंचायत टांडामंगला सरपंच लवजी भाई, शांतिलाल कटारा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप कलाल, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिम्मतलाल जाटव, लैम्पस अध्यक्ष राजेश पटेल,जीतमल डामोर,दीपचंद चरपोटा,लालचंद निनामा,लालसिंह गरासिया,सागवा लैम्पस अध्यक्ष सोहन गरसिया,सोहन गरासिया, सवजी भाई भगत सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।