गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी किए गए अवेयरनेस माड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गंगापुर सिटी के समन्वय से एक विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, गंगापुर सिटी में किया गया। शिविर में वृद्ध जनो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक dr. मंजू वर्मा , नर्सिंग ऑफिसर अब्दुल मन्नान खान, पप्पीबाई मीना, पवन गुप्ता एवम भवरसिंह राजपूत उपस्थित थे। चिकित्सक शिविर में लगभग 35-40 वृद्ध जनों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त शिविर में तालुका सचिव श्रीमती सोना गोयल, पीएलवी मुरारीलाल, होमगार्ड केशव उपस्थित थे। शिविर में चिकित्सक द्वारा उन्हें द्वारा उनकी निशुल्क जांच की गई। अवेयरनेस मॉडल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत वृद्ध जनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशन अनुदान और सहायता परिवार में वरिष्ठ नागरिकों की महत्व एवं उनके सम्मान तथा स्वास्थ्य की समुचित देखभाल हेतु निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।