माननीय जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना करौली को सपोटरा विधायक हंसराज बालोती को सपोटरा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की ज्ञापन दिया।
1..कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पंचायत राज मंत्री है रमेश मीणा के कार्यकाल में सपोटरा में सरपंचों ने जो कार्य कराए गए थे उन समस्त कामों उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करवा करके जांच करवाई जाए भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने कहा कि जनता से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के भष्ठाचार को लेकर आमजन ने वोट दिए थें आम जनता के सरपंचों ने कोई काम नहीं किया फर्जी तरीके से सरपंचों ने ठेकेदार ने गौरव एंटरप्राइजेज के द्वारा सीमेंट और सरपंचों के कामों का भुगतान कर दिया गया है गौरब एंटरप्राइजेज फर्म की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करके जांच करवाई जाए।
2..कांग्रेस सरकार में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए उन मुकदमों को वापस लिया जाए.307.376.302 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ऐसे मुकदमे की जांच करवाई जाए मौना सैनी हत्याकांड मंडरायल हाड़ौती मस्तराम हत्याकांड श्यामपुर विजय सिंह गुर्जर हत्याकांड जैसे संगीन मामले को दबा दिया गया है राजनीतिक देवता के कारण और मुकदमों की जांच करवाई जाए मंत्री महोदय से कहा की अगर लोकसभा से पहले सरपंचों की जांच और गौरव इंटरप्राइजेज की जांच नहीं करवाई गई मैं भूख हड़ताल आमरण अनशन पर बैठूंगा। जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की एवं प्रशासन की होगी इन सभी मामलों को लेकर के जिला कलेक्टर करौली को अवगत कराया।