आयुर्वेद हमारी प्राचीन परंपरा- गौतम
भरतपुर- आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है इसके द्वारा किया गया उपचार मानव के लिए कल्याणकारी साबित हो रहा है। यह बात आज अतरंग आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर कुम्हेर के समापन के अवसर पर पुलिस निरीक्षक अध्यात्म गौतम ने कहे।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का स्थान मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण रहा है शिविर में अध्यात्म गौतम मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील पाराशर डॉ सतीश लवानिया डॉक्टर प्रेम सिंह के साथ बंटी कटारा समाजसेवी ने अच्छा कार्य करने वाले रिटायर्ड उपनिदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह डॉ धनेश शर्मा, डॉक्टर परमानंद डॉ संजीव तिवारी डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा डॉक्टर मिथिलेश कुमार डॉक्टर तारावती शर्मा डॉक्टर नवीन शर्मा डॉक्टर श्याम सिंह डॉक्टर ओमप्रकाश डॉ नरेश गोपाल डॉक्टर बालमुकुंद शर्मा प्रभारी डॉक्टर हरदेव सिंह योगेश कुमार उपभोक्ता संगठन सचिव राजेश पुष्कर आदि को स्मृति चिन्ह व माल्या अर्पण कर सम्मानित किया गया । शिविर प्रभारी डॉक्टर साधुराम शर्मा ने बताया कि शिविर में 63 रोगियों का ऑपरेशन क्षार सूत्र द्वारा किया गया तथा इसमें 422 रोगियों को परामर्श व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई, शिविर में सभी भर्ती रोगियों को पथ्य एवं औषधि निशुल्क उपलब्ध कराई गई।