भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) विश्व गौरेया संरक्षण दिवस पर पीपल फॉर एनिमल्स एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कुमुद विहार में गौरेया की संख्या बढ़ाने के लिए बच्चों को घोसलों का वितरण किया गया। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने कुंज राठी, भव्य भूतडा, आराध्य जाजू, अबीर जाजू, वेदान्त बजाज, तनीष करवा, सानिध्य चपलोत, समर्थ अग्रवाल, कबीर डाड, सानवी जैन, निशु मंगलानी, निधि जैन, तविश अग्रवाल को घोसले वितरित करते हुए कहा कि संरक्षण के अभाव में गौरेया पक्षी लुप्तता के कगार पर है। बड़े पेड़ों की कमी, बढ़ता शहरीकरण, फैलते तारों के जाल एवं मोबाईल टॉवर के बढ़ने से प्रदूषण व तापमान बढ़ा है जिसके कारण गौरैया को घोंसले बनाने की जगह नहीं मिलती है और उनका प्रजनन प्रभावित होता है वहीं पेस्टीसाईड्स के प्रयोग से गौरेया का भोजन कीट व कीड़े नष्ट हो जाते हैं जिससे इनकी संख्या में निरंतर कमी हो रही है। जाजू ने बच्चों से गौरेया संरक्षण के लिए घोंसला लगाने एवं परिंडे लगाकर दाना पानी डालने की अपील की। इस अवसर पर जिनवाणी जैन एवं ललिता गुगलिया ने भी बच्चों को गौरैया संरक्षण की सीख दी।