अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वाहनों की करें सघन जांच – सांवरमल वर्मा
बहज के दो एफएसटी नाकों का भी किया औचक निरीक्षण
डीग 22 मार्च – जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय डीग में बैठक की एवं बहज के दो एफएसटी नाकों का निरीक्षण किया।
इस दौरान आयुक्त ने उपखंड अधिकारी डीग की निर्देशित किया है कि वे सभी मतदान केंद्रों में लगे वेबकास्टिंग की सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाए एवं एफएसटी टीम का चिन्हितकरण के लिए आइडेंटिटी कार्ड, वाहन लेबल आदि करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने संवेदनशील नाकों एवं बॉर्डर क्षेत्र के नाकों पर टेबल, लाइटिंग, पानी सीसीटीवी फुटेज आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह किसी भी प्रकार के संदिग्ध वहान के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखना सुनिश्चित करें साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अवैध शराब के संबंध में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने अवैध खनन के संबंध में जिले में की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली एवं संदिग्ध अवैध खनन क्षेत्र में समुचित कार्रवाई करने को कहा। बैठक में आमजनों को अधिक से अधिक सी विजिल एप डाउनलोड करवाने, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग एवं स्वीप के अंतर्गत होने वाली मतदाता जागरूकता रैली के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने एफएसटी टीम के नाकों का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव में प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित किए गए एफएसटी चेकपोस्टों का संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर डीग द्वारा निरीक्षण किया गया। चेक पोस्टों में प्रत्येक वाहनों की जांच के साथ प्रतिबंधित सामग्री व नगदी के परिवहन पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने बहज के दो एफएसटी चेक पोस्टों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लगातार टीम वाहनों की जांच के साथ प्रतिबंधात्मक सामग्री या नगदी पाए जाने पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।