डीग | होली के त्यौहार व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शांति बनाये रखने के उद्देश्य से डीग कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों व सुरक्षा सखी सहित जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई ! बैठक में थाना प्रभारी रामकेश मीणा सहित सुरक्षा सखी व प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ! वहीं इस मौके पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के पुलिस द्वारा सुझाव मांगे जाने पर जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण व शहरी इलाकों में रात्रि 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग रखी गयी जिसपर पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बाहदुर सिंह ने स्थानीय नागरिकों की बातों पर अमल करते हुए कहा कि होली का पर्व प्रेम व भाईचारे का पर्व है इसे प्रेम व सौहार्द से मनाया जाये वहीं उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है वहीं आपराधिक घटनाओं की सूचना देने सहित इनकी रोकथाम के लिये आम लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी |