बलिदान दिवस पर दी गई शहीदों को श्रृद्धांजलि
कामां। बलिदान दिवस समारोह समिति की ओर शनिवार को कस्बें के नौनेरा रोड स्थित आदर्श विद्या मन्दिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कामां विधायक नौक्षम चैधरी,संत हरिचैतन्य पुरी महाराज,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल आरोडा,मेजर विक्रम सिंह,सूबेदार दीगेन्द्र सिंह,सूबेदार लोकेश,मेजर निरंजन,धनराम डागर,नगर पालिका के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर कामां कस्बे में जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान सेना में मेजर बने कामां क्षेत्र के गांव बादीपुर निवासी मेजर विक्रम सिंह का भी स्वागत सम्मान किया गया। शहीद भगत सिंह पार्क के पास समाजसेवी राजेश गुलाटी द्वारा संत स्वामी हरि चैतन्यपुरी महाराज के सानिध्य में स्वागत सम्मान किया गया। नगर पालिका के सामने व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा द्वारा जुलूस का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया और मेजर विक्रम सिंह का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया जुलूस प्रारंभ होने से पूर्व कामां कस्बे के भगत सिंह तिराहे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई वहीं दूसरी ओर विधायक नौक्षम चैधरी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विशंभर दयाल गोयल के नेतृत्व में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि अर्पित की।