हेमू कालाणी की 101वीं जयन्ती मनाई गई, दी पुष्पांजली

Support us By Sharing

गैर नृत्य कर युवाओं ने लगाए भारत माता के जयकारे, पूर्व संध्या पर किया दीपदान

भीलवाडा।  भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी का 101 वां जन्मदिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। हेमू कालाणी सर्किल पर आज प्रातः 10.15 बजे युवाओं ने सिन्धी छैज (गैर नृत्य) लगाकर जमकर शहीद हेमू कालाणी अमर रहे का जयघोष किया। इस मौके पर ढोल नगाड़ों की थाप पर युवाओं व बुजुर्गो ने जमकर नृत्य किया। जय झूलेलाल व भारत माता की जय का उद्घोष किया गया। गैर नृत्य के पश्चात प्रातः 11 बजे सिन्धुनगर स्थित हेमू कालाणी सर्कल पर सिन्धी समाज के गणमान्य नागरिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पहार भेंट कर उनका पुण्य स्मरण किया। सर्वप्रथम अमर शहीद सिन्धी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष दयाराम मेठानी ने अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाया, अगरबत्ती जलाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात ईश्वर केसवानी, सभापति राकेश पाठक, शंकरलाल मेठानी, रमेश सबनानी, ढालूमल सोनी, विनोद झुर्रानी, परमानन्द गुरनानी, पूर्व पार्षद जितेन्द्र दरियानी, हरीश चांदवानी, जगदीश नंदवानी, राजकुमार दरियानी, भगवान मेठानी, आसनदास लिमानी, महेश दरियानी, लक्ष्मण गुरनानी, मूलचन्द बहरवानी, रमेश मेठानी, श्याम कुमार डाड, राजेश माखीजा, जितेन्द्र मोटवानी, नारायण मेठानी, मनोहर लालवानी, भगवान पुरगानी, लीलाराम सबनानी, वीरुमल पुरसानी, मुरलीधर मामनानी, रतनकुमार चटुल, राधेश्याम शर्मा, नाका रामसिंघानी, सुरेश लौंगवानी, अशोक, चिरंजीलाल टांक, दीपक मेठानी, भगवान नथरानी, राजेश मेठानी, पिंकू खोतानी समेत कई गणमान्य नागरिकों ने हेमू कालाणी की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर अमर शहीद हेमू कालाणी की जीवनी पर प्रकाशित पत्रक मौजूद गणमान्य नागरिको को वितरित किया गया। अन्त में प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इससे पूर्व सायंकाल समाज द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर हेमू कालाणी सर्कल पर दीपदान किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *