भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु प्रत्येक युवा के प्रेरणास्त्रौत है, राष्ट्र के प्रति सर्वस्व त्याग का भाव इन महापुरुषों कि जीवनी से सीखने को मिलता है:-नागेश कुमार शर्मा
गंगापुर सिटी |आज दिनांक 23 मार्च 2024 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला सह-संयोजक व युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओ ने एक साथ एकत्रित होकर सालोदा मोड़ स्थित अमरगढिया भवन पर भगतसिंह जी , राजगुरु व सुखदेव जी कि पुण्यतिथि मनाई।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘समूचा राष्ट्र जब परतंत्रता कि बेड़ियों में जकड़ा हुआ था।उस दौरान भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु युवा क्रांतिकारियों के रूप में उभर कर राष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत हुए।चाहे भारत माँ का अपमान करना हो या गूंगी व बहरी अंग्रेज सरकार को जगाने का कार्य है इन्होंने बिना अपने जीवन के बारे में सोचते हुए अंग्रेजो का बड़ी मुखरता से विरोध किया।ऐसे महान क्रांतिकारियों के जीवन से आज प्रत्येक युवा को बलिदान का भाव सीखना चाहिए।राष्ट्र रक्षार्थ अपना सर्वस्व अर्पण करने का इससे अच्छा उदाहरण और कोई नही हो सकता है।’ इस दौरान डॉ. निर्मल अमरगढिया ने भी अपना जीवन भगतसिंह जी , राजगुरु व सुखदेव जी के बताएं मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान कार्यक्रम में युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक नागेश कुमार शर्मा , देव त्रिवेदी अमरगढिया , गोलू पांडे , अजीत बैरवा , कौशल जांगिड़ , संदीप बेनीवाल , दीपक बैरवा , अजय बैरवा , मनीष शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।