छोटे बच्चों में स्वावलंबन की भावना जागृत करने के लिए बाल मेलो का आयोजन अच्छा प्रयास: मदन खटोड
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) छोटे बच्चों में स्वावलंबन की भावना जागृत करने के लिए किस प्रकार के बाल मेलों का आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है। यह विचार वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड ने आदर्श विद्या मंदिर मोकमपुरा में आयोजित शिशु नगरी बाल मेले में व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के गणेश काबरा, सीए केसी बाहेती, एसएस मेहता, कैलाश चंद्र सोमानी, महेश खंडेलवाल आदि ने दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। मंच के सदस्यो ने मेले में बच्चो द्वारा बनाए गए। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया ओर होली खेलकर बच्चो को शुभकामनाए दी। विद्यालय प्रधानाध्यापिका चंदा व्यास ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मंच के रोडू लाल सेन, अरुण आचार्य टेकचंद टिकयानी, भवानी शंकर शर्मा, हैप्पी नंदवाना, वीणा खटोड़, जतन हिंगड़ विमला सोमानी, कृष्णा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।