स्वयंसेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के पोस्टरों का किया गया विमोचन

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आज गंगापुर सिटी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सैनी के दिशा निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गयाl राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया की नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने युवाओं को “मेरा पहला वोट देश के लिए”अभियान के अंतर्गत जागरूक किया इस अवसर पर उन्होंने पोस्टर विमोचन भी किया तथा आमजन को मतदान की शपथ भी दिलाईl इस दौरान कलेक्टर साहब ने भी जिले वासियो से और जो युवा है सभी से अपील करते हुए कहा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और मतदान अधिक से अधिक करे एवं मतदान की शपथ भी दिलाईl इसी क्रम में स्वयसेवकों ने युवाओं को मतदान से जुड़े VHA एप, C-Vigil एप, KYC एप और सक्षम एप इन चारों एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता सूची मे आपका नाम नही होने की स्तिथि मे फॉर्म-6 भरकर अपना (ऑफलाइन/ ऑनलाइन) पंजीकरण करा सकते हैंl उन्होंने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्टीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, खेमराज गुप्ता एवं युवा मंडल सदस्य दुर्गेश शर्मा, अतुल गर्ग,भुवनेश गर्ग, मयंक खंडवार, विकास अग्रवाल, मयंक गौतम सहित स्टाफ् एवं अन्य युवा मौजूद रहे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *