ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं द्वारा होली के गीत, फाग नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति दी, विजेताओ को किया पुरस्कृत
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान अध्यक्ष मुकेश काबरा के नेतृत्व में क्षेत्र के माहेश्वरी परिवारों का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सांगानेर के महेश भवन में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी बृजेश जाजू व मनीष लढ़ा ने बताया कि स्नेहमिलन के दौरान फैंसी ड्रेस, कपल गेम, सामूहिक महिला नृत्य और रिश्तों की रैंप वॉक जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंत्री कैलाश चंद्र गदिया ने बताया कि संरक्षक देवेन्द्र सोमानी, प्रदीप शारदा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश काबरा द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल व युवा संगठन के सहयोग से किए गए इस आयोजन में समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। माहेश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बधाइयां दी। साथ ही ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं द्वारा होली के गीत, फाग नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। संस्थान अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि स्नेह मिलन में महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, कैलाश चन्द्र कोठारी, राधेश्याम चेचाणी, राधेश्याम सोमाणी, अनिल बांगड़, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर और दुपटा ओढ़ाकर स्वागत किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। कपल गेम में प्रथम स्थान पर सुरेन्द्र डागा व मोना डागा, द्वितीय स्थान पर बृजेश जाजू और सोनू जाजू रहे। रिश्तों की रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माधुरी माहेश्वरी और द्वितीय स्थान पर अर्चना माहेश्वरी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश बाहेती, महावीर आगाल, बृजेश जाजू, मनीष लढ़ा, विकास सोमानी, महावीर लढा, ओम नौलखा, जयप्रकाश गंदोडिया, शिवरतन काबरा, सुभाष लढ़ा, प्रहलाद राय काकाणी, गिरिराज कचोलिया, रामराय मण्डोवरा, रामसहाय पटवारी, मधुसूदन बागला, कमल भदादा, नारायण मण्डोवरा, दिनेश देवपुरा, मुकेश झंवर, मुकेश पोरवाल व समस्त क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा।