बयाना 26 मार्च, बयाना कस्बे के एक मैरिज होम में रविवार देर शाम को भाजपा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली मिलन समारोह के बहाने अपनों, बेगानों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को साधने की कवायद की गई। इस होली मिलन समारोह में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम,क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली,व भाजपा के लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह व निर्दलीय विधायक रितु बनावत, सहित भाजपा के जिला व प्रदेश स्तरीय कई नेता मौजूद रहे।इस होली मिलन समारोह में आने वाले सभी लोगों का चंदन टीका लगाकर व भाजपाई दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सभी नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की ओर से आगामी 27 मार्च को भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा जाएगा ।जिसमें सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने संसाधनों से पहुंचने की आवश्यकता है। समारोह में स्पष्ट रूप से कहा गया कि भरतपुर पहुंचने के लिए पार्टी या सरकार की ओर से कोई वाहन उपलब्ध नहीं करवाए जा सकेंगे। इन नेताओं ने दावा किया कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से इस बार भी भाजपा प्रत्याशी की कई लाख वोटो से जीत होगी इसलिए भाजपा कार्यकर्ता अभी से उनके चुनाव प्रचार में जुट जाएं। इस अवसर पर भाजपा नेताओं का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार और सम्मान किया गया। कई कार्यकर्ताओं ने जोशीले जयकारे भी लगाए व ढोल नगाड़े भी बजाए। इस दौरान भाजपा के प्रदेष मंत्री भानू प्रताप राजावत, धर्मसिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन शर्मा, सुरेंद्र कंसाना, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कंसाना आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।