गायिका युक्ति ओझा ने दी मधुर भजनों की प्रस्तुतियां, फूल फाग महोत्सव के मनोरथी थे मंदिर ट्रस्टी राजेंद्र कुमार सुमन बाहेती
भीलवाडा। आज बिरज में होली रे रसिया… होली खेल रहे नंदलाल…सहित एक से बढ़कर एक भजनों पर भक्ति में लीन होकर नृत्य करते वैष्णव भक्त। बीच-बीच में पुष्पों की वर्षा। यह दृश्य था रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित श्री आनंदधाम हवेली मंदिर में। अवसर था फूल फाग मनोरथ का। मनोरथी थे मंदिर ट्रस्टी राजेंद्र कुमार सुमन बाहेती। गायिका युक्ति ओझा के मधुर भजनों और होली की धमाल पर वैष्णव भक्ति रस में डूबकर गोते लगाने लगे। ट्रस्टी सुमन बाहेती ने भी होली के रसिया व फाग गीत गाए। चंग भी बजा। लगभग दो घंटे फाग महोत्सव चला। फिर शयन आरती में यहां विराजे श्रीनाथ जी, श्रीद्वारकाधीश और श्री लाड़ले लाल को भी मुखिया विनोद भट्ट ने गुलाल-अबीर से होली खिलाई। फिर ठाकुरजी की ओर से भक्तों पर गुलाल-अबीर की बौछार हो गई। उस वक्त तो ऐसा लग रहा था, मानो आनंदधाम तो बृजधाम बन गया हो।