अंतरराज्यीय सीमा राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 29.03.2024 को गुजरात के चाकलिया पुलिस थाने पर राजस्थान गुजरात और मध्यप्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा के सभी प्रशासनिक व पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैठक लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर बुलाई गई। जिसमे राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात से लगती हुई सीमा पर शांतिपूर्ण मतदान करने, आपसी समानजस व त्वरित कार्यवाही, एफएसटी के सूचना का आदान प्रदान, बॉर्डर पर एसएसटी की टीम तैनात करने हेतु तथा प्रभावी कार्यवाही करने, अपने अपने क्षेत्र में शस्त्रों को जमा कराने इत्यादि हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। अपने अपने बोर्डर पर स्थित मतदान केंद्रों के बारे में आरोपियों की धरपकड़, प्रशासनिक समन्वय की विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने अपने विचार साझा किया। बॉर्डर मीटिंग में कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा, सज्जनगढ़ उपखण्ड अधिकारी गोपाललाल बंजारा, झालोद उपखण्ड अधिकारी ए के भाटिया, थांदला उपखंड अधिकारी तरुण जैन, तहसीलदार कुशलगढ़ शंकरलाल मईडा, तहसीलदार सज्जनगढ़,थांदला, फतेहपुरा,झालोद, थांदला एसडीओपी, टीआई थांदला, काकनवानी, खवासा तथा उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ के नायब तहसीलदार हरीश सोनी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *