अग्र भागवत में सुदामा चरित्र में भावुक हुए श्रोतागण

Support us By Sharing

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…

 गंगापुर सिटी |अग्रवाल महिला मंडल गंगापुर सिटी के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में चल रही तीन दिवसीय अग्रभागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथावाचक विदुषी श्रीमती कमलेश गर्ग ने अपने मुखारविंद से अग्रसेन भगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रसेन महाराज के 18 पुत्र हुए प्रत्येक पुत्र का विधि विधान से नामकरण संस्कार कराया यज्ञ विधान से नाम 18 गोत्र में विद्वानों द्वारा स्थापित किया 18 पुत्रों की संतान अग्रवालों के रूप में अग्रसेन महाराज के सिद्धांत पर चलकर फल फूल रही है अग्र भागवत कथा में कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन विस्तार से बताया व मित्रता का महत्व बताया कृष्ण सुदामा द्वार पालो का सजीव चित्रण किया अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो की दर पर सुदामा गरीब आ गया है.. भजन पर सभी श्रोता गण भावुक हो गए एवं राधा कृष्ण के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे अग्र भागवत कथा के समापन पर मुख्य यजमान महेश पट्टी वाले व आयोजक महिला मंडल तथा समाज के पदाधिकारीयों, श्रोताओं द्वारा 501 दीप जलाकर अग्र भागवत कुलदेवी माता लक्ष्मी भगवान अग्रसेन महाराज की महा आरती, स्तुति गाई महा आरती में अग्रवाल महिला मंडल जिला अध्यक्ष रेखा गर्ग, रजनी सिंगल पदमा गुप्ता अनामिका सिंगल मंजू मंगलम निशा गुप्ता अनीता खुटामार सरोज गर्ग शशि सराफ संजना मित्तल सुमन आर्य सरिता गुप्ता मिथिलेश मित्तल रीना मित्तल अनीता पंसारी मीनू अग्रवाल गुड्डी आर्य आशा गुप्ता शकुंतला गुप्ता मंजू गर्ग साक्षी गुप्ता रत्ना गुप्ता सरिता गुप्ता अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रामू गुट्टा प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग राधा मोहन गोयल दामोदर लाल एडवोकेट गोविंद प्रसाद बरनाला वेद प्रकाश मंगल मंगती लाल अशोक मंगल भागीरथ गुप्ता सतीश चंद्र मुकेश चंद आदि सहित समाज के सैकड़ो महिला पुरुष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस मौके पर भामाशाहों, सहयोग करने वालो का माला पहना दुपट्टा औढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम समापन के उपरांत पंगत पर माहा प्रसादी वितरण कि गई|


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *