सौंगन्ध श्रीराम की खाते है हम गंगाजल नही उठाऐंगे- मोहन रारह

Support us By Sharing

– भरतपुर में श्रीराम सौंगध संकल्प यात्रा का शुभारम्भ

– भाजपा की सबसे बडी सौगात ईआरसीपी और श्रीराम मन्दिर

भरतपुर में श्रीराम सौगंध संकल्प यात्रा के तहत जाट समाज की बैठक जाट महासभा के जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह कुन्तल एवं अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह सिनसिनवार व मोहन रारह सरपंच के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में जाट समाज राश्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान करेंगा बैठक को संबोधित करते हुए जाट महासभा के जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह कुन्तल ने कहा कि राजस्थान में जाट समाज को आरक्षण देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया था। और जाट समाज बुद्धिजीवी एवं पढ़ा-लिखा समाज है। जाट समाज सर्वहारा वर्ग में विष्वास करने वाला समाज है कुछ समाज कंटकों द्वारा निहित स्वार्थो की पूर्ति हेतु राजनैतिक रोटियाँ सेकने बावत् समाज को दिग भ्रमित किया जा रहा है जो कि जाट समाज किसी भी सूरत में वर्दास्त नहीं करेगा गाँव-गाँव जाकर श्रीराम सौगंध संकल्प यात्रा के माध्यम से जाट समाज को भगवान श्रीराम की सौगंध खिलाकर देष को विकसित राश्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करेगा। बैठक में संबोधित करते हुए मोहन रारह सरपंच ने कहा कि भरतपुर के लिए सबसे बड़ी सौगात श्री भजनलाल षर्मा मुख्यमंत्री के रुप में केन्द्रीय नेतृत्व ने दी है हम सब सर्व समाज मिलकर उनका सहयोग करेंग उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव देष के भविश्य का चुनाव है हम सभी मिलकर इस चुनाव के माध्यम से भारत माता के जय के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे तथा चुनाव के बाद आरक्षण से वंचित भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज को केन्द्र में आरक्षण दिलाने के लिए पूरी भूमिका निर्वहन करेंगे हमारे देष के यषस्वी प्रधानमंत्री सभी वर्गो का ध्यान रखते है निष्चित ही जाट समाज की मांग को सकारात्मक रुप में लेते हुए पूरा करने का प्रयास करेंगे। जाट समाज द्वारा आठो विधानसभा में टीमे गठित की जा रही है जो कि श्रीराम सौंगध संकल्प यात्रा के माध्यम से गाँव-गाँव ढाड़ी-ढाड़ी जाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा देष हित में लिए गये एतिहासिक निर्णय राम मन्दिर निर्माण, धारा 370, सी.सी.ए. अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर भारत की अच्छी छवि, मोदी सरकार की महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजना, मोदी जी द्वारा अपनी पार्टी की सबसे पार्टी जाति युवा, महिला, किसान, गरीब के उत्थान एवं कल्याण के लिए कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जाट समाज के साथ-साथ सर्व समाज में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा। बैठक में नरेन्द्र सिंह सिनसिनवार, पार्शद सुन्दर सिंह चाहर, गौरव पथैना, दिनेष भातरा, महावीर डागुर, रुपेन्द्र सिंह नेता प्रतिपक्ष, मानसिंह, नौनिहाल सिंह, राकेष सिंह तुहिया, समषेर सिंह, बलवीर सिंह, सत्यप्रिय सिंह, बालमुकुन्द त्यौंगा, सौरभ फौजदार, गोविन्द सिंह, अनुपम सिंह, बलदेव सिंह हरभान सरपंच, आदि जाट समाज के प्रबुद्ध जनो ने कहा राश्ट्रहित में देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान करेंगे और रहीं बात जाट आरक्षण की राजस्थान में भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही आरक्षण दिया था। लोकसभा चुनाव के उपरान्त भारतीय जनता पार्टी की डबल ईंजन की सरकार ही केन्द्र में आरक्षण देगी ये हमें पूर्ण विष्वास है क्योंकि भरतपुर का सौभाग्य है राजस्थान के मुख्यमंत्री भरतपुर जिले के है। उनका भी प्रयास भरतपुर-धौलपुर के जाटों के पक्ष में है इसलिए जाट समाज कुछ चन्द लोगों के बहकावे में न आकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में गाँव-गांव जाकर श्रीराम सौगंध संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा के पक्ष में समर्थन हेतु अभियान चलायेगा।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, अर्जुन सरपंच बहनेरा भूपसिंह कप्तान सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरभान सरपंच, पुश्पेन्द्र सिंह लाखी, उधम सिंह अभोर्रा, समषेर सिंह तुहिया, बच्चू सिंह, जसवंत सिंह कुरका, हमवीर सिंह, बहादुर सिंह बरकौली, अषोक भातरा, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह बसुआ, अमित फौजदार, देवीराम सरपंच, भगत सिंह एडवोकेट, हरदीप सिंह पीरनगर, थानसिंह, सौदान सिंह, रनवीर सिंह बरसौ, केषवदेव जघीना आदि जाट समाज के लोग उपस्थित थें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *