कामां। कामां कस्बां में सोमवार को शीतला कुण्ड स्थित शीतला माता मन्दिर पर बास्योडा पूजन किया गया। महिलाओं के द्वार बासे मीठे पकवानों से माता का भोग लगाया गया। और परिवार में सुख समृद्धि बच्चों के स्वस्थ्य रहने की कामना की। साथ ही जहां शीतला माता मन्दिर पर मेले का आयोजन किया गया। यहां पर शीतला माता के पूजन के लिए सुबह चार बजे से महिलाओं का आना शुरू होकर दोपहर तक जारी रहा। और बच्चों ने शीतला माता मन्दिर पर लगे मेले का भरपूर आनन्द लिया। वहीं दूसरी ओर सोमवार सांय को डीग गेट स्थित चैक मौहल्ला स्थित चित्रगुप्त मन्दिर पर लठामार होली का आयोजन किया गया। जहां पर महिलाओं ने सज संवर कर हाथो में लाठिया लेकर लोगों के हाथों मेें मौजूद ढाल पर प्रहार किया। इस दौरान डीग गेट पर भी मेले का आयोजन किया गया। इस मेले को देखने के लिए कस्बेंवासियों की भीड लगी रही।