पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर मोबाइल व लैपटाॅप को किया जब्त
कामां। कस्बां के एक व्यापारी के घर के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर वीडियों बनाकर दो लाख रूपए की मांग करने के मामले में दो जनों को कामां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एएसपी सतीश यादव ने बताया कि कस्बां के एक व्यापारी के घर के बाथरूम में 14 मार्च की रात्रि को हिडन कैमरा लगाकर वाइटसएप्प काॅल कर दो लाख रूपए की मांग कर ब्लैकमेल करने के मामले में कस्बां जुरहरा निवासी मोहित पुत्र रामबाबू माली व जुरहरा थाने के गांव कंचननेर निवासी अब्दुल बहाब पुत्र जैकम मेव को गिरफ्तार कर कब्ज से दो मोबाइल व एक लेपटाॅप जब्त किया है। आरोपी मोहित कस्बां जुरहरा में सर्राफेे की दुकान चलाता है कि जबकि दूसरा आरोपी अब्दुल बहाब आॅनलाइन ठगी का कार्य करता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कैमरा लगाने के अन्य आरोपियों की गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है। इस रैकेट में कितने आरोपी शामिल है। पुलिस द्वारा आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइलों व लैपटाॅप को खंगाले में लगी हुई है।